दिल्ली / फ्लाइट में कोरोना का संदिग्ध था, पायलट कॉकपिट की खिड़की से बाहर निकला; वीडियो वायरल

एयर एशिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में कोरोनावायरस का संदिग्ध पाया गया था। इसका पता चलने पर विमान की लैंडिंग के बाद पायलट कॉकपिट के मुख्य दरवाजे से नहीं उतरा, बल्कि उसने स्लाइडिंग विंडो का इस्तेमाल किया। शुक्रवार के इस मामले का वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, संदिग्ध विमान की पहली लाइन में दरवाजे के पास बैठा था। इस कारण अन्य यात्री और क्रू मेंबर पिछले दरवाज़े से उतरे। हालांकि, रविवार को यात्री की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए रविवार को केंद्र सरकार ने जनता कर्फ्यू लगाया था, लेकिन कुछ विमानों ने अपनी उड़ानें जारी रखी थीं। 


मामले में एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 'विमान से सुरक्षित बाहर निकले के लिए अनुकूल माहौल नही होने तक क्रू मेंबर कॉकपिट में खुद की सुरक्षा के लिए सेल्फ क्वैरेंटाइन के लिए मजबूर हो गया था। कैप्टन ने विमान से बाहर आने के लिए दूसरे गेट को चुना। उड़ान से पहले विमान को सैनिटाइज किया गया था। मौजूदा हालात के लिए हमारे क्रू मेंबर पूरी तरह ट्रेंड हैं। क्रू मेंबर ने पूरे समर्पण के साथ यात्रियों को सेवाएं इसके लिए हम उनकी तारीफ भी करते हैं।'





 




कोरोनावायरस से महाराष्ट्र में संक्रमण की स्थिति गंभीर
महाराष्ट्र में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। यहां पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए। रविवार को राज्य में कोरोना पॉजिटिव मिले 10 लोगों में से 5 में स्थानीय स्तर पर संक्रमण हुआ, जबकि 5 विदेश से लौटे थे। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, रविवार को सबसे ज्यादा 81 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, यह एक दिन में सर्वाधिक है। इससे पहले शनिवार को 79 नए मामले सामने आए थे। कोरोना संक्रमण देश के 23 राज्यों में पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा 89 मामले महाराष्ट्र और उसके बाद केरल में 67 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के 90% मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, सिर्फ 7% मामलों में रिकवरी हुई है। देश धीरे-धीरे टोटल लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है।